Friday 17 June, 2011

भारत ने रूस के साथ मिलकर एक संयुक्त सेटलाइट का प्रक्षेपण किया


20.04.2011, 14:15
© Bruce Tuten / flickr.com
प्रिंट करेंअपने मित्रों को बताएँब्लॉग में लगाएँ

भारत ने रूस के साथ मिलकर एक संयुक्त सेटलाइट “यूथसैट” का प्रक्षेपण किया। इस सेटलाइट के ज़रिए पृथ्वी पर ऐसी जानकारी भेजी जाएगी जिस से पता चलेगा कि सौर गतिविधि में बदलाव से पृथ्वी के वायुमंडल की ऊपरी परतों पर क्या असर पड़ता है। इस परियोजना में मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी रूसी पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिन्होंने इस सेटिलाइट के लिए एक्स-रे और गामा-किरण बहाव मापक यंत्र “सोलराद” का निर्माण किया है। इसके अलावा “यूथसैट” सेटलाइट में आयन मापक यंत्र तथा एयरग्लो यानी पृथ्वी के वायुमंडल के चमक की छवियों को प्राप्त करने के लिए एक यंत्र भी लगा हुआ है। दक्षिणी भारत में स्थित आंध्र यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी “यूथसैट” सेटलाइट से प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण कर रहे हैं।

No comments: