पृथ्वी से टकराकर ख़तरा बनने वाली ग्रहिका पर रूस रेडियो यंत्र लगाएगा
इस परियोजना पर सन् 2020 के बाद अमल किया जाएगा। एक अंतरिक्ष यान इस ग्रहिका पर उतरकर उस पर एक रेडियो-उपकरण लगा देगा। फिर रेडियो तरंगों के माध्यम से ग्रहिका के भ्रमण का एकदम सटीक बैलिस्टिक नक्शा बनाना संभव होगा।
जैसाकि वैज्ञानिकों ने घोषणा की है, सन् 2020 से 2030 के बीच अपोफ़ीस नामक यह ग्रहिका दो बार पृथ्वी के इतने नज़दीक से गुज़रेगी कि उससे टकरा भी सकती है।
No comments:
Post a Comment