Friday, 17 June 2011

जून माह की पहेली


पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप खेला गया था. फुटबॉल पुरूषों का खेल ही नहीं है. महिलाएं भी इस खेल को उसी शिद्दत से खेलती हैं. जर्मनी की महिला टीम दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है.

 
हमारी जून माह की पहेली का सवाल भी इसी विषय से जुड़ा है. दीजिये इस आसान से सवाल का जवाब और जीतिए कलाई घड़ी व आइपॉड जैसे पुरस्कार.
सवाल: इस साल छठा वुमेन्स फुटबॉल वर्ल्ड कप किस देश में खेला जा रहा है?
            ए. जर्मनी
            बी. अमेरिका
            सी. नॉर्वे
अपने जवाब 30 जून 2011 तक डाक, ईमेल या एसएमएस के जरिए हमें भेज दें. विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. सभी विजेताओं को पत्र से सूचना भी दी जाएगी. आप अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.
dw hindi

No comments: