Thursday, 14 July 2011

यूराल में प्रदर्शनी “इन्नोप्रोम-2011” का उद्घाटन हुआ

अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी “इन्नोप्रोम-2011” का आयोजन दूसरी बार इकातेरीनबुर्ग (यूराल) में हो रहा है। प्रदर्शनी के आगुंतकों को ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, औषधि विज्ञान, परिवहन व उद्योग और विज्ञान की दूसरी शाखाओं के क्षेत्र में नई परियोजनाएं देखने को मिलेंगी। रूस और अन्य देशों की बड़ी कंपनियाँ यहाँ अपनी नई खोजों का प्रदर्शन करेंगी। इसके अतिरिक्त इस प्रदर्शनी में “इन्नोप्रोम कार्यशाला” भी होगी, जिसमें स्कूली छात्र, विश्वविद्यालय के छात्र व रिसर्च विद्यार्थी अपने कार्यों का प्रदर्शन कर सकेंगे। कंपनियों को “इन्नोप्रोम” में कुल 1.7 अरब डॉलर मूल्य के लगभग 40 बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।

No comments: