रेडियो रूस के छठे अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन पर श्रोताओं की प्रतिक्रिया
6.12.2011, 17:19 |
Photo: Voice of Russia |
1 और 2 दिसंबर को नयी दिल्ली स्थित रूसी विज्ञान एवं संस्कृति केंद्र में संपन्न रेडियो रूस के छठे अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन पर हमारे श्रोताओं ने व्यापक प्रतिक्रिया की। सम्मेलन के एक सहभागी श्री सुबोध खंडेलवाल ने हमें खबर दी कि उन्होंने हिन्दी होम पेज नाम के इलेक्ट्रोनिक पेपर में इस श्रोता सम्मेलन के बारे में एक रिपोर्ट जारी की। उनके कथनानुसार श्रोता सम्मेलन बहुत सफल रहा। खास तौर पर भारत में रूस के राजदूत अलेक्सांदर कदाकिन का भाषण अच्छा लगा, जिनको भारत के बड़े दोस्त के रूप में जाना जाता है। रूसी राजदूत अच्छी हिंदी बोलते हैं, भारतीय संस्कृति और साहित्य से अच्छी तरह परिचित हैं। श्रोता सम्मेलन के सहभागियों ने रूसी राजदूत के अभिनन्दन संदेश, रेडियो रूस के प्रतिनिधियों तथा सम्मानित भारतीय अतिथियों के भाषणों को बड़ी दिलचस्पी से सुना। तथा औपचारिक कार्यक्रम की समाप्ति पर उन्होंने सौहार्दपूर्ण खुशगवार महौल में आपस में बातें कीं।
हमारी रेडियो कंपनी के लिये अंतरवार्ता में बरमा, शेखपुरा, बिहार से किसान श्रोता क्लब के अधयक्ष श्री कृष्ण मुरारी सिंह `किसान` ने ज़ोर देकर कहा कि नयी दिल्ली स्थित रूसी विज्ञान एवं संस्कृति केंद्र में रेडियो रूस के श्रोता क्लबों का यह सम्मेलन रूसी राजदूतावास के समर्थन से छठी बार आयोजित किया गया है। इसमें भाग लेने के लिये भारत के कोने कोने से 150 से ज़्यादा श्रोता क्लबों के प्रतिनिधि पहुंचे। प्रतिवर्ष आयोजित किये जानेवाले ये सम्मेलन रेडियो रूस के सभी श्रोता मित्रों को एक दूसरे से मिलने, संयुक्त परियोजनाओं पर विचार-विमर्श करने की संभावना प्रदान करते हैं तथा रूस और भारत के बीच आपसी समझ बढ़ाने में अपना योगदान करते हैं। रूस के राजदूत अलेक्सांदर कदाकिन ने दिल्ली सम्मेलन में बोलते हुए यह विचार प्रकट किया कि रेडियो रूस के कार्यक्रम भारत और रूस को आपस में जोड़नेवाले सेतु को सुदृढ़ बनाने में सहायक हैं। रेडियो रूस भारत वासियों के लिये रूस देश के बारे में निष्पक्ष जानकारी का एकमात्र स्रोत है। `फ़ीवर-104 एफ़एम` के साथ हमारी रेडियो कंपनी के सहयोग से नयी दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बेंगलोर में श्रोताओं की संख्या बढ़ रही है।
No comments:
Post a Comment