Monday, 16 April 2012

भारत अपना यात्री विमान बनाएगा


भारत अपना यात्री विमान बनाएगा

भारत अपना यात्री विमान बनाएगा
Photo: EPA
प्रिंट करेंअपने मित्रों को बताएँब्लॉग में लगाएँ
भारत में 90 सीटों वाला यात्री विमान बनाने का काम शुरू हो गया है, ‘टाइम्स ऑफ इडिया’ ने वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के हवाले से यह खबर दी है|
परिषद का कहना है कि विमान के विकास में इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा कि उसमें ईंधन कि खपत किफ़ायत से हो और उसमें ऐसा जैव-ईंधन भी इस्तेमाल किया जा सके, जिसके धुंए में वायुमंडल को प्रदूषित करने वाली और “ग्रीन हाउस” असर लाने वाली गैस की मात्रा न्यूनतम हो| इसके अलावा विमान में नवीनतम इलैक्ट्रोनिक उपकरण लगे होंगे, जिनकी बदौलत उसे उड़ान भरने और उतरने के लिये कम स्थान चाहिए होगा|
भारतीय योजना आयोग का कहना है कि इस विमान के निर्माण संबंधी अनुसंधान और रूपांकन कार्य पर 43.5 अरब रुपये का खर्चा होगा, जबकि इसका नियमित उत्पादन शुरू करने के लिए और 32 अरब रुपये खर्च करने होंगे|

No comments: