Thursday 24 November, 2011

Voice of Russia:2011 प्रतियोगिता दूसरा पुरस्कार नानजी जानजानी जी को


2011 प्रतियोगिता के विजेता


जुरी मंडल के अनुसार पहला पुरस्कार कुरुक्षेत्र हरियाणा से ‘इंटरनेशनल रेडियो लिस्टरनर्स एंड फ़्रटरनिटी क्लब’ के अध्यक्ष मितुल कंसल जी को दिया जा रहा है।
दूसरा पुरस्कार ‘काडेरमा मास्को लिस्नर्स क्लब’ की अध्यक्ष मिस अनुभा जी को और भुज कच्छ गुजरात से ‘वर्ल्ड रेडियो लिस्नर्स क्लब’ के अध्यक्ष नानजी जानजानी जी को दिया जा रहा है।
और तीसरा पुरस्कार पुरानी बस्ती कटनी मध्य प्रदेश से ‘डिस्ट्रिक्ट रेडियो लिस्नर्स क्लब’ के अध्यक्ष अनिल ताम्रकार को तथा नई दिल्ली के दीपक कुमार को देने का फ़ैसला किया गया है।
हम सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि आप पुरस्कार लेने और हम लोगों से मिलने के लिए पहली दिसंबर को दिल्ली ज़रूर आएँगे।
प्रोत्साहन पुरस्कार के हकदार बन गए हैं – Krishna Murari Singh “Kisan”, Krishna Kumar Jaiswal, Arun Balaso Awati, Ravi Shrivastav, Jayanta Chakrabarty, Johnson Kongari, Radha Rani Khandelwal, Pammi Arya, Bhawni Arya, Abid Hasan, Pradip Kumar Premi ।
2011 की प्रतियोगिता के अलावा इस साल हमारी काव्य और हास्य प्रतियोगिताएँ भी जारी रहीं। और हम बड़ी ख़ुशी से इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं की भी घोषणा करते हैं।
नई दिल्ली के राम कुमार नीरज जी और शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के आर. एन. सिंह यानी हरिवंश योगी जी काव्य प्रतियोगिता के और शेखपुरा बिहार से विकास कुमार हास्य प्रतियोगिता के विजेता रहे हैं।  
हमारी हार्दिक बधाइयाँ स्वीकार कीजिए, मित्रो!

No comments: