Thursday, 24 November 2011

रेडियो रूस के छठे अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन 1 Dec.2011


प्रिय मित्र,
हम आपको रेडियो रूस कंपनी के छठे अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं।
इस सम्मेलन का आयोजन 1 दिसंबर को 11 बजे से 2 बजे तक नयी दिल्ली में स्थित रूसी विज्ञान एवं संस्कृति केंद्र में किया जायेगा, जिसका पता है – 24, फिरोज़शाह रोड, 
नई दिल्ली – 110002।
शुभकामनाओं सहित, 
आपका 
रेडियो रूस


No comments: