Tuesday, 31 May 2011

रेडियो जापान (एन. एच. के.) हिंदी कार्यक्रम

रेडियो जापान (एन. एच. के.) हिंदी कार्यक्रम का समय और फ्रिक्वंसी में परिवर्तन |



रेडियो के लिए फ्रीक्वेंसी और कार्यक्रम सूची

प्रसारण समय और फ्रीक्वेंसी

भारतीय समयजापानी समयप्रसारण क्षेत्रफ्रीक्वेंसी
20:00 - 20:4523:30 - 00:15दक्षिण एशिया15745 किलोहर्ट्ज़ 
(19 मीटर बैंड)
07:00 - 07:3010:00 - 10:30दक्षिण एशिया11740 किलोहर्ट्ज़ 
(25 मीटर बैंड)

कार्यक्रम सूची

सोमवारमंगलवारबुधवारबृहस्पतिवारशुक्रवारशनिवाररविवार
समाचार और सामयिक वार्ता (15 मिनट)
कार्यक्रम (30 मिनट)
सरल जापानीजापान दर्पण

विज्ञान और प्रौद्योगिकी
/ नए कारोबार
जापान दर्पण

समसामयिक / सामाजिक
/ साँस्कृतिक विषय
जापान दर्पण

समसामयिक / सामाजिक
/ साँस्कृतिक विषय
आओ पकाएँ जापानी खाना
या
अद्भुत जापान में आपका स्वागत है
(1)
आओ सीखें जापानी गीत
या
सुर बहार
( जापान का संगीत )
या
इन्द्रधनुष
( जापानी पॉप सँस्कृति ) (2)
चैरी के देश से
( श्रोताओँ के पत्रों के उत्तर )
आवाज़ों की दुनियाकहानियों का पिटारासवालों में जापान
सबरस

(1) आओ पकाएँ जापानी खाना, और अद्भुत जापान में आपका स्वागत है, हर सप्ताह बारी बारी से । वैबसाइट पर जानकारी उपलब्ध है ।
(2) प्रथम शनिवारः आओ सीखें जापानी गीत, अंतिम शनिवारः इन्द्रधनुष, शेष सप्ताह सुर बहार

No comments: