Thursday 15 July, 2010

प्रज्ञा (प्रवृति द्वारा ज्ञान ) ABL (एक्टिविटी बैज लर्निंग ) कार्यक्रम

मिर्ज़ापर सी. आर. सी. की ३ स्कूलों की प्रज्ञा (प्रवृति द्वारा ज्ञान ) ABL (एक्टिविटी बैज लर्निंग ) कार्यक्रम के लिए पसंद की गयी है





(१) मिर्जापर कन्या शाला


(२) सुखपर कन्या शाला -१


(३) सुखपर कन्या शाला -२






दिनांक ७-10 जुलाई २०१० को इस कार्यक्रम के अंतर्गत इन स्कूलों के कक्षा १-२ के शिक्षकों को मेहसाना जिल्ला के विजापुर तहेसिल की स्कूलों की एक्सपोज़र विजीट की गयी और आगलोड़ में प्रशिक्षण दिया गया




इस प्रशिक्षण में सी.आर.सी. को-ऑर्डिनेटर नानजी जनजानी के आलावा निम्नी दर्शित शिक्षकों ने भाग लिया




(१) श्री किर्तिभाई सोनी प्रमुख अध्यापक सुखपर कन्या शाला -२


(2) श्री जयेशभाई सोलंकी अध्यापक सुखपर कन्या शाला -२


(3) श्रीमती गीताबेन त्रावादी प्रमुख अध्यापक मिर्जापर कन्या शाला


(4) श्रीमती रीताबेन कनासागारा अध्यापक मिर्जापर कन्या शाला


(5) शिल्पाबेन जेठी अध्यापक मिर्जापर कन्या शाला


(६) श्री किशोरभाई डाभी प्रमुख अध्यापक सुखपर कन्या शाला -१


(7) श्रीमती चेतनाबेन ठक्कर अध्यापक सुखपर कन्या शाला -१


(8) श्रीमती प्रतिमाबेन सोनी अध्यापक सुखपर कन्या शाला -१


(9) श्रीमती अन्जुमबेंन खत्री अध्यापक सुखपर कन्या शाला -१


No comments: