Sunday, 16 December 2012

Radio Japan listener's conference in Delhi.

Radio Japan listener's conference in Delhi.on 23rd Dec. 2012 at 2.00 pm
link to Radio Japan

http://www3.nhk.or.jp/nhkworld/hindi/info/info01.html



NHK WORLD

घोषणाएँ

दोस्तो

अगर आप चाहें तो श्रोता मिलन कार्यक्रम में भाग लेने आगामी

 23 दिसंबर को पधारें नई दिल्ली । कार्यक्रम शुरू होगा दोपहर
 दो बजे से और आयोजन स्थल का पता है ये –

जापान फ़ाउंडेशन,
5 – ए रिंग रोड, लाजपत नगर – IV,
निकट मूलचन्द अस्पताल मैट्रो स्टेशन,
नई दिल्ली, 110024, भारत

आपके लिए सभागार के द्वार खोल दिए जाएँगे डेढ़ बजे से ।
हमें रहेगा आपका इंतज़ार दोस्तो आइए मिलिए हमसे 

लेकिन ध्यान रखिए इस बात का कि इस मुलाक़ात के 
लिए हम आपको किराया या किसी अन्य तरह का खर्चा
 नहीं दे पाएँगे ।
आप अपना और साथ आने वाले मित्रों, संबंधियों के नाम,

 पते, फ़ोन नंबर और ई-मेल का पता भी हमें भेज दीजिए
 ताकि आपको आमंत्रित किया जा सके ।

निवेदक-
एनएचके हिन्दी सेवा परिवार

No comments: