Thursday 23 July, 2009

Radio Deutsche Welle- Germany

रेडियो दोइशचे वेले - जर्मनी की हिन्दी सेवा की और सें वेब साइड के बारे में एक संशोधात्मक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विजेता को एक महीने तक जर्मनी में DW के साथ कम करने का अवसर मिलेगा ।

जर्मन रेडियो डॉयचे वेले हिंदी वेबसाइट इनामी प्रतियोगिता की शुरूआत कर रहा है जिसके विजेता को जर्मनी में एक महीने डॉयचे वेले हिन्दी सेवा के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
वो छात्र भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं जो भारतीय हैं लेकिन विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. ये प्रतियोगिता युवा वर्ग में इंटरनेट मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता और उसके भविष्य से जुड़ी है.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को डॉयचे वेले हिन्दी वेबसाइट पर नज़र रखनी होगी, उसकी समीक्षा करनी होगी और उसके बारे में अपनी एक राय बनानी होगी। इसके बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र अपनी राय और निष्कर्षों को चिठ्ठी या ईमेल के ज़रिए डॉयचे वेले हिन्दी तक पहुंचाएंगें. इस पत्र में डॉयचे वेले हिन्दी वेबसाइट की ख़ूबियों, कमियों का ज़िक्र होना चाहिए साथ ही ये भी बताना होगा कि वेबसाइट का स्तर कैसे सुधारा जा सकता है.

डॉयचे वेले की हिन्दी वेबसाइट का पता है –
www.dw-world.de/hindi

No comments: