Tuesday, 28 July 2009
रेडियो जापान पर साक्षात्कार
दिनाक 19 जुलाई के दिन रेडियो जापान की हिन्दी सभा में श्री अखिल मित्तल और सोनिया बिल्लोरे के साथ एन जे जाजानी का साक्षात्कार
Thursday, 23 July 2009
Radio Deutsche Welle- Germany
रेडियो दोइशचे वेले - जर्मनी की हिन्दी सेवा की और सें वेब साइड के बारे में एक संशोधात्मक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। विजेता को एक महीने तक जर्मनी में DW के साथ कम करने का अवसर मिलेगा ।
जर्मन रेडियो डॉयचे वेले हिंदी वेबसाइट इनामी प्रतियोगिता की शुरूआत कर रहा है जिसके विजेता को जर्मनी में एक महीने डॉयचे वेले हिन्दी सेवा के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
वो छात्र भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं जो भारतीय हैं लेकिन विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. ये प्रतियोगिता युवा वर्ग में इंटरनेट मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता और उसके भविष्य से जुड़ी है.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को डॉयचे वेले हिन्दी वेबसाइट पर नज़र रखनी होगी, उसकी समीक्षा करनी होगी और उसके बारे में अपनी एक राय बनानी होगी। इसके बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र अपनी राय और निष्कर्षों को चिठ्ठी या ईमेल के ज़रिए डॉयचे वेले हिन्दी तक पहुंचाएंगें. इस पत्र में डॉयचे वेले हिन्दी वेबसाइट की ख़ूबियों, कमियों का ज़िक्र होना चाहिए साथ ही ये भी बताना होगा कि वेबसाइट का स्तर कैसे सुधारा जा सकता है.
डॉयचे वेले की हिन्दी वेबसाइट का पता है –
www.dw-world.de/hindi
जर्मन रेडियो डॉयचे वेले हिंदी वेबसाइट इनामी प्रतियोगिता की शुरूआत कर रहा है जिसके विजेता को जर्मनी में एक महीने डॉयचे वेले हिन्दी सेवा के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।
वो छात्र भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं जो भारतीय हैं लेकिन विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. ये प्रतियोगिता युवा वर्ग में इंटरनेट मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता और उसके भविष्य से जुड़ी है.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को डॉयचे वेले हिन्दी वेबसाइट पर नज़र रखनी होगी, उसकी समीक्षा करनी होगी और उसके बारे में अपनी एक राय बनानी होगी। इसके बाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र अपनी राय और निष्कर्षों को चिठ्ठी या ईमेल के ज़रिए डॉयचे वेले हिन्दी तक पहुंचाएंगें. इस पत्र में डॉयचे वेले हिन्दी वेबसाइट की ख़ूबियों, कमियों का ज़िक्र होना चाहिए साथ ही ये भी बताना होगा कि वेबसाइट का स्तर कैसे सुधारा जा सकता है.
डॉयचे वेले की हिन्दी वेबसाइट का पता है –
www.dw-world.de/hindi
Monday, 20 July 2009
VOICE OF RUSSIA RADIO RUSH COMPITITION
रेडियो रूस की हिन्दी सेवा की और सें प्रतियोगिता आयोजित की गई है । निम्न लिखित तीन प्रश्नों के उत्तर रेडियो रूस के हिन्दी विभाग के पते पर भेज दें ।
प्रश्न १ रूस देश आपको क्यूँ पसंद है ? और आप उसके बारे में क्या जानते हैं ?
प्रश्न २ भारत के किन प्रमुख राजकीय नेताओ , सांस्कृतिक कार्यकर्ताओ (यानि कविओं , लेखकों , संगीतकारों, नाटककारों , चित्रकारों आदिने ) तथा वैज्ञानिको और खिलाडिओं ने रूस देश की यात्रा की है ? उन्हों ने कब रूस की यात्रा की थी और उनकी उस यात्रा का उद्देश्य क्या था ?
प्रश्न ३ अन्तरिक्ष के अनुशंधान के क्षेत्र में रूस द्वारा प्राप्त की गई विभिन्न उपलब्धियों के बारेमें आप क्या जानते हैं ?
आप इस प्रश्नों के उत्तर इस पते पर भेजें
VOICE OF RUSSIA,
HINDI SERVICE,
Pyatnitskaya, 25,
115326
MOSCOW, RUSSIA
प्रश्न १ रूस देश आपको क्यूँ पसंद है ? और आप उसके बारे में क्या जानते हैं ?
प्रश्न २ भारत के किन प्रमुख राजकीय नेताओ , सांस्कृतिक कार्यकर्ताओ (यानि कविओं , लेखकों , संगीतकारों, नाटककारों , चित्रकारों आदिने ) तथा वैज्ञानिको और खिलाडिओं ने रूस देश की यात्रा की है ? उन्हों ने कब रूस की यात्रा की थी और उनकी उस यात्रा का उद्देश्य क्या था ?
प्रश्न ३ अन्तरिक्ष के अनुशंधान के क्षेत्र में रूस द्वारा प्राप्त की गई विभिन्न उपलब्धियों के बारेमें आप क्या जानते हैं ?
आप इस प्रश्नों के उत्तर इस पते पर भेजें
VOICE OF RUSSIA,
HINDI SERVICE,
Pyatnitskaya, 25,
115326
MOSCOW, RUSSIA
Saturday, 11 July 2009
GERMAN FRIEND
जर्मनी के मेरे मित्र मी। अर्दोल्फ़ अर्नाल्ड , जो GMDC पानंध्रो में TAKRAF कम्पनी के इंजिनीअर थे उनके घर
NEW DELHI CCRT TRAINING 1991
TEACHER AT NARAYAN SAROVER PRI. SCHOOL
तीर्थधाम श्री नारायण सरोवर
ध्वज वंदन नारायण सरोवर के सरपंच श्री दयारामभाई के द्वारा , कच्छमित्र के तंत्री श्री किर्तिभाई खत्री की उपस्थिति
TEACHER AT नारायण सरोवर SCHOOL
ध्वज वंदन नारायण सरोवर के सरपंच श्री दयारामभाई के द्वारा , कच्छमित्र के तंत्री श्री किर्तिभाई खत्री की उपस्थिति
TEACHER AT नारायण सरोवर SCHOOL
RATAN TATA TEACHER AWARD (IIMA)
Subscribe to:
Posts (Atom)