Saturday, 28 November 2009

रणोत्सव 2009

कच्छ में 1 सें 3 दिसंबर २००९ तक रणोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन गुजरात सरकार की ऑर सें किया गया है जिसमें १ ली दिसंबर को भुज के हमिरसर तालाब के किनारे पर कार्निवल का प्रदर्शन होगा , जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम की ज़न्खिंयाँ दिखाई जाएगी २ दिसंबर को धोरड़ो गाँव के पास बनाये गए टेंट सिटी में सभी प्रवासियों का आगमन होगा और रात्रि को नमक के रन (white desert) को देखने के लिए ऊंट घाड़ी में बैठ कर चांदनी रात का लुत्फ़ लिया जाएगा ३ दिसंबर के दिन सभी यात्रीकच्छ के मशहूर स्थानों का प्रवास करेंगे

रेडियो रूस के श्रोताओं का सम्मेलन


रेडियो रूस के श्रोताओं का अखिल भारतीय चोथा श्रोता सम्मेलन दिल्ही स्थित रुसी विज्ञानं और सांस्कृतिक केंद्र , 24-फिरोजशाह रोड पर 15-16 दिसंबर को 11 सें 1 बजे तक होगा 26 नवम्बर के दिन रेडियो रूस के कार्यक्रम में आदरणीय ल्युमिलाजी ने बताया की श्रोताओं को निमंत्रण पत्र भेज दिए गए हैं जिन श्रोताओं को निमंत्रण नहीं मिला हो वो भी श्रोता सम्मेलन में भाग ले शकते हैं
E – mail : delhi@russiancentre.org.in

Friday, 20 November 2009

RADIO TAIWAN INTERNATINAL

रेडियो ताईवान इन्टेरनेशनल पर रेडियो श्रोताओं के लिए प्रतियोगिता
इनाम जितने का अनोखा अवसर
.rti.tw