Tuesday, 9 October 2012

अक्तूबर माह की पहेली


अक्तूबर माह की पहेली 

भारत और चीन के बीच युद्ध के 50 साल पूरे हो गए. इस दौरान दोनों देशों ने आर्थिक क्षेत्र में काफी प्रगति की है और विश्व में अपना अपना मुकाम हासिल कर लिया है. इसी से जुड़ा है हमारा इस महीने का सवाल.
1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध ने दोनों देशों को काफी नुकसान पहुंचाया. हमारा सवाल है.
चीन से लड़ाई के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?
ए. जवाहरलाल नेहरू
बी. लाल बहादुर शास्त्री
सी. इंदिरा गांधी
अपने जवाब 31 अक्तूबर 2012 तक आप डाक, ईमेल या एसएमएस के जरिए हमें भेज दें. विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे. सभी विजेताओं को पत्र से भी सूचित किया जाएगा. आप अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में जरूर लिखें.
हमारा पता जर्मनी में:
Deutsche Welle
Hindi Service
53110 Bonn
GERMANY
Tel.No. 0049 228 429-4760
Fax No.0049 228 429-4720
ईमेल: hindi@dw.de
एसएमएस: +91 9967354007
वॉयसमेल: 0049 228 429 16 4176
भारत में:
Deutsche Welle
Hindi Service
Post Box No. 5211
Chanakyapuri
New Delhi – 110021 / INDIA

No comments: