Monday, 20 July 2009

VOICE OF RUSSIA RADIO RUSH COMPITITION

रेडियो रूस की हिन्दी सेवा की और सें प्रतियोगिता आयोजित की गई है । निम्न लिखित तीन प्रश्नों के उत्तर रेडियो रूस के हिन्दी विभाग के पते पर भेज दें ।
प्रश्न १ रूस देश आपको क्यूँ पसंद है ? और आप उसके बारे में क्या जानते हैं ?
प्रश्न २ भारत के किन प्रमुख राजकीय नेताओ , सांस्कृतिक कार्यकर्ताओ (यानि कविओं , लेखकों , संगीतकारों, नाटककारों , चित्रकारों आदिने ) तथा वैज्ञानिको और खिलाडिओं ने रूस देश की यात्रा की है ? उन्हों ने कब रूस की यात्रा की थी और उनकी उस यात्रा का उद्देश्य क्या था ?
प्रश्न ३ अन्तरिक्ष के अनुशंधान के क्षेत्र में रूस द्वारा प्राप्त की गई विभिन्न उपलब्धियों के बारेमें आप क्या जानते हैं ?

आप इस प्रश्नों के उत्तर इस पते पर भेजें
VOICE OF RUSSIA,
HINDI SERVICE,
Pyatnitskaya, 25,
115326
MOSCOW, RUSSIA

No comments: