Friday 4 June, 2010

सांगहाई विश्व मेलेका आयोजन

चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने दुनिया के सामने चीन की च्छाबी को बहुत ही अच्छी तरहा सेन प्रस्तुत किया है

बेइजिंग ओलंपिक के बाद 2010 सांगहाई विश्व मेले को सी.आर.आई. ने हर एक देश के पंडाल(मंडप) को बहुत ही न्यायपूर्ण तरीके से बताया है
हर रोज के समाचारों में सांगहाई विश्व मेले को विस्तृत रूप से बताया जाता है
इस सें चीन की ताकत का अंदाज़ा निकलता है
वास्त्व में चीन सदा ही शांति पूर्ण देश है
पहले और दुसरे विश्व युध्ध में चीन ने किसी पर अपना प्रादबाव बनाया एसा बहुत ही कम जानने को मिलता है
इस लिए आज के चीन की विकास की गति तेज और सोहरद्रूप है
पूरे विश्वने चीन को जाना है, माना है और पहचाना है
सांगहाई विश्व मेलेका आयोजन करके चीनने पूरे एसिया को गौरव प्रदान किया है